कूचबिहार,19 मई (नि.सं.)। सब्जी विक्रेता के बेटे ने माध्यमिक परीक्षा में राज्य में 9वां रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। कूचबिहार जिले के बक्सिरहाट हाई स्कूल के छात्र तुषार देवनाथ ने माध्यमिक में 684 अंक प्राप्त कर राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया। वह कूचबिहार जिले के तूफानगंज 2नंबर ब्लॉक अंतर्गत बक्सिरहाट सुभाषपल्ली इलाके के निवासी है। तुषार देवनाथ के पिता तपन देवनाथ पेशे से सब्जी विक्रेता है।
परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद उसका परिवार उसके सफलता से खुश है। परीक्षा के परिणाम आते ही लोगों ने उसके घर जाकर उसे बधाई दी। तुषार डॉक्टर बनना चाहता है। वहीं, आर्थिक तंगी के बावजूद अपने बेटे की सफलता के बारे में बात करते हुए मां अंजना देवनाथ की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में हमेशा अच्छा रहा है। कुछ आर्थिक समस्याएं है। मैं भविष्य में अपने बेटे की शिक्षा जारी रखने का प्रयास करूंगी।
तुषार देवनाथ के पिता तपन देवनाथ ने कहा कि मैंने अपने बेटे को आर्थिक तंगी होने के बाद भी पढ़ाई कराई है। मैं तुषार की इस सफलता से खुश हूं। लेकिन आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। वह चाहते हैं कि उनका बेटा बाद में डॉक्टरी की पढ़ाई करे अगर उसे सरकार से कुछ मदद मिलती है।
तुषार ने कहा कि इस सफलता के पीछे परिवार के साथ-साथ स्कूल और ट्यूशन शिक्षकों की बड़ी भूमिका है। आर्थिक तंगी के कारण स्कूल और ट्यूशन शिक्षकों ने किताबों से लेकर विभिन्न प्रकार से सहयोग का हाथ बढ़ाया है। भविष्य में मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं।