कूचबिहार, 8 फरवरी (नि.सं.)। आईआईटी खड़गपुर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के सहयोग से कूचबिहार पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय में पहला डिजिटल लाइब्रेरी हब विकसित किया जा रहा है।
कूचबिहार के रवींद्र भवन में गुरुवार को खड़गपुर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की देखरेख में एवं आईआईटी खड़गपुर और कूचबिहार पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल पर डिजिटल लाइब्रेरी हब पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार दो दिन आयोजित होगी।
सेमिनार में कूचबिहार पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निखिलेश चंद्र राय, रजिस्ट्रार डॉ. अब्दुल कादिर सफली, चेयरमैन सेंट्रल लाइब्रेरी आईआईटी खड़गपुर अधिकारी केपी सिन्हा महापात्र, लाइब्रेरियन सेंट्रल लाइब्रेरी आईआईटी खड़गपुर डॉ. बि सूत्रधर, अध्यक्ष प्रदीप कुमार कर और अन्य उपस्थित थे।
बताया गया है कि पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय इस डिजिटल लाइब्रेरी हब के लिए आधुनिक सर्वर कंप्यूटर और उन्नत उपकरण स्थापित करने जा रहा है। डिजिटल लाइब्रेरी हब से विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ जिले के बाहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को भी लाभ होगा। वहीं, सेमिनार में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में विभिन्न जानकारी प्रस्तुत की गई है।