कूचबिहार,3 दिसंबर (नि.सं.)। कूचबिहार के रास मेले में फुटपाथ व्यवसायियों को दुकान लगाने देने की मांग में व्यवसायियों ने मेले में ही सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायियों का आरोप है कि वे लंबे समय से रास मेले में फुटपाथ पर कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका को टैक्स भी दिया है। लेकिन पिछले साल से उन्हें फुटपाथ पर कारोबार करने की इजाजत नहीं है।
आरोप है कि कल पुलिस प्रशासन ने अचानक उनकी दुकानें फुटपाथ से हटा दीं। इसी को लेकर आज वे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। उनकी मांग है किव्यवसायियों को मेले में व्यवसा करने की इजाजत दी जाए। वहीं, खबर मिलते ही कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक निखिल रंजन दे व्यवसायियों से मिले। उन्होंने व्यवसायियों की बातचीत की।
विधायक निखिल रंजन दे ने कहा कि कूचबिहार के इस ऐतिहासिक रासमेला में फुटकर व्यवसायी लंबे समय से कारोबार करते आ रहे हैं। लेकिन उन्हें अचानक क्यों हटाया जा रहा है?इस मामले में नगर पालिका के चेरयरमैन के साथ-साथ नगर मंत्री से भी बात कर समस्या का समाधान करने को कहा जायेगा।