राजगंज, 08 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के सेफ होम से 12 लोग कोरोना से जंग जीत कर आज अपने घर लौट गये है। मिली जानकारी के अनुसार राजगंज के सेफ होम से कोरोना से जंग जित कर पहली बार 12 लोगों को छुट्टी दी गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन 12 लोगों को सम्मानित किया गया।
वहीं, ओएसडी उत्तर बंगाल डॉ. सुशांत राय ने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले में बिना लक्षण वाले कोरोना पीड़ितों के लिए तीन सेफ होम बनाए गए हैं। जिनमें से एक राजगंज में है। इस सेफ होम में 35 कोरोना रोगियों को रखा गया था। जिनमें से 12 लोग ठीक हो चुके है। जिसके बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। इन 12 लोगों में 4 महिलाएं भी है। कोरोना से जंग जितने वालों में से दक्षिण शांतिनगर के 4, घोगोमाली से 3, घोगोमाली के दासपाड़ा से 2, समरनगर, जामुरीभीटा और कृष्णनगर कॉलोनी से एक – एक शामिल है।
इस दौरान ओएसडी डॉ. सुशांत राय, जलपाईगुड़ी के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ. रमेंद्रनाथ प्रामाणिक, राजगंज ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी (बीएमओएच) डॉ. शुभदीप सरकार व राजगंज बीडीओ एनसी शेर्पा उपस्थित थे।