केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को हॉटस्पॉट वाले जिलों की सूची जारी कर दी है। जिसमें बंगाल के चार जिलों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही क्लस्टर में सात और जिलों को रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की सूची के मुताबिक कोरोना हॉटस्पॉट वाले जिले में कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर शामिल हैं। यानी इन चार जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है। इसके अलावा जिन सात जिलों की पहचान क्लस्टर के रूप में की गई है, उनमें दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, नदिया, पश्चिम बर्धमान, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं।