सिलीगुड़ी, 19 अक्टूबर (नि.सं.)। कोरोना को ध्यान में रखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ने सभी आयोजकों को विशाल और खुले पूजा पंडालों को लगाने का निर्देश दिया है इसी को ध्यान में रखते हुए हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब ने भी इस बार खुले पूजा पंडाल बनाया है।
बताया गया है कि मूर्ति का दर्शन 10 फीट की दूरी से किया जायेगा। इस साल हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा पूजा का 51 वां वर्ष है।कोरोना के कारण हैदपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब के पूजा बजट व पूजा आयोजनों में कटौती की गयी है।
हर साल 25-30 लाख रुपये के बजट के साथ पूजा किया जाता था, लेकिन इस साल उनका बजट केवल 2 लाख रुपये है।इस बार दर्शनार्थियों को 10 फीट की दूरी बनाकर मूर्ति का दर्शन करना होगा।इसके अलावा हर साल दर्शनार्थियों को भोग का प्रसाद दिया जाता है और जरूरतमंदों को कपड़े भी बांटे जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोन के कारण क्लब प्रबंधन ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
अष्टमी के दिन अंजलि पर भी प्रतिबंध लगाये गये है। पांच से छह लोग एक साथ अंजली देंगे। इस लिये अंजलि पूरे दिन तक चलेगा। क्लब के संयुक्त सचिव निमाई पाल ने कहा कि क्लब के संयुक्त सचिव निमाई पाल ने कहा कि उनका इस बार का थीम नांदनीक है।
हर साल की तुलना में इस वर्ष पूजा के लिए उनके बजट में 80 प्रतिशत की कमी आई है।कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी दिशानिर्देशों पर ध्यान दिया गया है।