राजगंज, 9 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इस त्यौहार का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं खासतौर से बच्चे। लेकिन इस साल कोरेाना के कारण पूजा का मिजाज बदल गया है।
इस बार सार्वजनिक पूजा कमिटी भी बड़े या भव्य पंडाल नहीं बना रहे हैं। वहीं, फूलबाड़ी के बटतला पूजा कमिटी की ओर से हर साल बड़े बजट की पूजा करती है, लेकिन इस साल पूजा बजट में कटौती की गई है।कोरोना के कारण पूजा कमिटी सुरक्षा विधि पर जोर दिया है।
कमिटी के सदस्य रोहित साहा ने कहा कि राजगंज के फूलबाड़ी बटतला दुर्गा पूजा कमिटी पिछले साल 16 लाख के बजट से पूजा किया था। इस बार का बजट 4 लाख रुपये है। इस बार पूजा पंडाल खुले तरीके बनाया गया है। सामाजिक दूरी को ध्यान में रख कर दर्शनार्थी मूर्तियों का दर्शन कर पाये इसकी व्यवस्था भी की गयी।