सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई हैं। साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान, जिम,ब्यूटी पार्लर, सैलून बंद कर दिए गए हैं। जिसके चलते खौरोकार संकट में पड़ गये है। पिछले 3 जनवरी से नाई का धंधा बंद पड़ा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसलिए नाई समाज ने आवाज उठाई है।
उत्तरबंग खौरोकार शील समन्वय समिति एनजेपी शाखा और नरसुंदर समिति के सदस्यों ने 12 हजार रुपये मासिक भत्त और नाई बोर्ड के गठन की मांग की। संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपने के लिए बटालियन मोड़ से एक रैली निकाल कर उत्तरकन्या की ओर रवाना हुए। हालांकि, एनजेपी थाने की पुलिस ने बीच में ही रैली को रोक दिया। बाद में दो सदस्यीय टीम ने उत्तरकन्या के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
उत्तर बंग खौरोकार शील समन्वय समिति के उपाध्यक्ष विधान सरकार ने कहा कि अगर सात दिनों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चित काल के लिए अपना काम बंद कर बृहद आंदोलन में शामिल होंगे।