सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। डायमंड युवक बृंद सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से आज सिलीगुड़ी के गौरंगोपल्ली के एक कोरोना पीड़ित को परिवार को खाद्य सामग्रियां सौंपा गया। बताया जा रहा है कि हालहिं में कोरोना से इस परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई थी।
डायमंड युवक बृंद सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से तपन राय ने कहा कि कोरोना की वजह से गौरंगोपल्ली के रहे वाले श्यामल पाल के भाई का निधन हो गया था। तब से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा हैं।
इसी को देखते हुए उक्त परिवार को चावल, दाल, फल और सब्जियां उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी कोरोना से पीड़ित परिवारों के लिए उसका ऑर्गेनाइजेशन काम करती रहेगी। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष तपन राय, उपाध्यक्ष रोनी पाल, सहसचिव सुजीत राहा समेत क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।