सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधान मार्केट व्यवसायी समिति और हेल्प सोसायटी ऑफ फाड़ाबाड़ी की ओर से आज विधान मार्केट की हर दुकान में सैनिटाइज किया गया।
विधान मार्केट में रोजाना काफी लोगों की भीड़ लगी रहती है। व्यवसायी समिति की ओर से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मार्केट परिसर में माइकिंग की जा रही है। हालांकि, मार्केट परिसर में दुकानों पर हमेशा बहुत सारे लोग आते हैं। इस लिये कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आजविधान मार्केट में सैनिटाइज किया गया।