जलपाईगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज एक खाद्य सूची जारी की है। उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने उक्त खाद्य सूची प्रकाशित किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम लोगों को खाद्य सूची की तहत भोजन खाने की अपील की। उत्तरबंग के ओएसडी डॉ सुशांत राय का कहना है कि इससे आम लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
बताया गया है कि इस सूची में दिये गये भोजन को लोगों को खाने को कहा गया है। उक्त खाद्य सूची में चावल, रोटी, सत्तू, दाल, सब्जी चाय और दूध हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही जिले के सभी ब्लॉकों में आम लोगों में यह खाद्य सूची वितरित की जाएगी।
आज जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में एक कार्यक्रम के माध्यम से उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने यह खाद्य सूची प्रकाशित किया। इस अवसर पर उत्तरबंग के ओएसडी डॉ सुशांत राय, जिलाशासक अभिषेक तिवारी, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेंद्रनाथ प्रामाणिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।