जलपाईगुड़ी, 1 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना से निपटने के लिये अलीपुरद्वार व जलपाईगुड़ी चाय बागान के प्रबंधन के प्रतिनिधिओं को लेकर जलपाईगुड़ी जिले के विभागीय कमिश्नर अजित रंजन बर्धन ने एक बैठक की। इस दौरान जलपाईगुड़ी विभागीय कमिश्नर अजित रंजन बर्धन, जलपाईगुड़ी जिला शासक अभिषेक तीवारी, जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फिलहाल, जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार के सैकड़ों चाय श्रमिक दूसरे राज्य से चायबागान मेें लौट रहे है। चाय बागान श्रमिकों के बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने चाय बागान के सभी अस्पतालों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया को कहा है। कमिश्नर अजित रंजन बर्धन ने कहा कि आज चाय बागान के प्रबंधनों के साथ बैठक किया गया है। चायबागानों मेें क्या-क्या समस्याएं हो रहे है उस पर भी चर्चा की गयी।
साथ ही चाय बागान के प्रबंधनों का एक मांग है कि चाय पौधे के बड़े पत्तों को काटा जाये। इस मांग को हमने राज्य सरकार को जानकारी दी है। सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद बागान प्रबंधन कार्य करा सकता है।