सिलीगुड़ी,26 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति को लेकर आज गौतम देव ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की।बैठक के अंत में गौतम देव ने कहा कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले लिया है।
कोरोना से निपटने के लिए आज की बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए हैं। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है। इसे बनाने के लिए एक प्रस्ताव भेजा जा रहा है। यहां 110 बेड हैं और 96 बेड बढाये जा रहे है।
स्वास्थ्य अधिकारियों को दवाओं की कोई कमी न हो इस ओर ध्यान देने के लिये कहा गया है। मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टरों के फोन नंबर दिए गये हैं। वे आपातकालीन स्थिति में मरीजों से बातचीत कर रहे हैं।
इसके अलावा आज गौतम देव ने मैनक टूरिस्ट लॉज में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, कोविड केयर नेटवर्क के साथ भी एक बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर में कोविड क्लिनिक (ओपीडी) स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा टेलीमेडिसिन भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।जहां उत्तरबंगबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को वीडियो कॉल में सलाह देंगे।
इस तरह से भीड़ से बच कर बहुत सारे रोगियों तक डॉक्टरों का पहुंचना संभव होगा।सेल्फ हेल्प गु्रप के महिलाओं को मास्क बनाने की जिम्मेदारी देने होगी। हालांकि, इस समय मेें ऑक्सीजन समेत महत्वपूर्ण वस्तुओं की कीमतों के दाम न बढ़े इस पर कड़ी नजर रखना होगा।