सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। बीती रात से ही टीकाकरण के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए 0-12 वर्ष की आयु के बच्चों की माताओं की लंबी लाईन में खड़ी थी।
इसके बाद आज सुबह जब उक्त महिलाएं सिलीगुड़ी के 4 नंबर वार्ड के 1 नंबर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लेने पहुंची तो जिन युवकों ने उनका नाम लिखा था वे टीकाकरण केंद्र में कही नहीं दिखे। जिसके बाद गुस्साये माताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि 0-12 वर्ष की आयु के बच्चों की 150 माताओं को आज वैक्सीन की पहली खुराक मिलनी वाली थी।
बुधवार रात से लंबी लाइन में खड़े होने के बावजूद वे लोग वैक्सीन से वंचित रहे। इसके बाद महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।