सिलीगुड़ी, 15 मार्च (नि.सं.)। नोबेल कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे देश के साथ अब सिलिगुड़ी में भी दिखने लगा है। सिलीगुड़ी के लोगों के अंदर भी अब कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल देखा जा रहा है। अब लोग कही भी बाहर निकलने से पहले मुंह में माक्स और सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे है।
वहीं, बंगाल सफारी पार्क जहां पर प्रत्येक दिन हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। इसलिए पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंगाल सफारी प्रबंधन भी हर संभव कदम उठा रही है। बंगाल सफारी प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निर्देश मिलने के बाद से बंगाल सफारी प्रबंधन प्रत्येक दिन तीन से चार बार पर्यटकों के प्रवेश द्वार एवं बैठकों को सफारी कराने वाली वाहनों पर सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे है।
इससे किसी भी तरीके से पर्यटक के अंदर कोई भी वायरस प्रवेश न कर सके। इसके अलावा बंगाल सफारी प्रबंधन ने अपने कर्मियों को भी वायरस से बचाव के लिए मुंह में माक्स और हाथ में ग्लब्स दिये है।
बंगाल सफारी पार्क के रेंजर दीपक रसाईली ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिलने के बाद से दिन में तीन बार सैनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है। आने वालों दिनों में पर्यटकों का थर्मल स्कैनिंग किया जायेगा। इसके अलावा आज शाम को पूरे पार्क में जागरूकता पोस्टर लगाया जाएगा।