सिलीगुड़ी,20 जून (नि.सं.)। कावाखाली में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। इस बार फिर से चोरों ने भगवान के घर को निशाना बनाया है।कावाखाली के कलामजोत इलाके के काली मंदिर में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
आज सुबह स्थानीय लोग जब मंदिर में पूजा करने गये तो उन्हें मंदिर में चोरी होने के बारे में पता चला। मंदिर के अंदर की लाईटें तोड़ दी गई हैं। साथ ही मंदिर की दान पेटी गायब है। इस बीच घटना की खबर मिलते ही मेडिकल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे पहले भी मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है। इसलिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।