सिलीगुड़ी, 119 मार्च (नि.सं.)। एक तरफ कोरोना वायरस का आतंक वहीं दूसरी तरफ खाद्य संकट की आशंका के बीच आम लोग जीवन यापन करने में मजबूर हैं। इस बीच बाजार में कुछ आवश्यक खाद्य समग्रियों की कीमतें बढ़ने लगी हैं।
मूल्य वृद्धि और आम लोगों में फैली दहशत को नियंत्रण करने के लिए गुरूवार को खाद्य दफ्तर में भाजपा की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा की मांग है कि बाजार में उपलब्ध खाद्य सामग्री दामों को नियंत्रण करे, बाजारों में खाद्य सामग्री के आकलन के लिए तुरंत एक टास्क फोर्स बनाया जाये। वहीं, खाद्य दफ्तर के अधिकारी ने कहा कि वे उच्च अधिकारियों से बात कर मामले की जांच करेंगे।