सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते लोगों में भय का माहोल बना हुआ है। इस परिस्थिति में शहरवासियों को जागरूक करने के लिए कोविड केयर नेटवर्क नामक संगठन सड़कों पर उतरी है। इस संगठन में चिकित्सक, नर्स समेत विभिन्न वर्ग के लोग जुड़े हैं।
बुधवार को संगठन के सदस्यों द्वारा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बैठक की गयी। इसके बाद सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 45 व 46 में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने वार्ड के लोगों से बातचीत की। बाद में चंपासरी मोड़, थाना मोड़ में पथ सभा के माध्यम से आम लोगों को सतर्क किया गया।
इस मौके पर चिकित्सक अभिजीत चौधरी ने कहा कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी की जा रही है। इस नंबर पर फोन करके लोग अपनी-अपनी समस्याएं बता सकेंगे।जिसके बाद उन समस्याओं के समाधान की हर संभव कोशिश की जाएगी। साथ ही सिलीगुड़ी वासियों को मदद पहुंचाने के लिए एक पोर्टल भी खोली जा रही है।