सिलीगुड़ी,12जुलाई (नि.सं.)। कोरोना काल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ आज सिलीगुड़ी में भी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन किया गया है। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में हर साल भव्य रूप से रथयात्रा मनाई जाती है।
हालांकि, कोरोना के कारण इस साल भी मंदिर के अंदर ही रथयात्रा का आयोजन किया गया है। आज सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरभ शर्मा ने रथ की रस्सी खींचकर रथ यात्रा का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइंस को पालन करते हुए रथ यात्रा का आयोजन किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यहां आकर भगवान की सेवा करने का मौका मिला। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नामकृष्ण दास ने कहा कि कोरोना के नियमों के पालन कर मंदिर के अंदर रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। इसके अलावा रथ यात्रा के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजित किया गया है।