नक्सलबाड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में सीटू व एआईकेएस के संयुक्त तत्वावधान में आज कॉरपोरेट भगाओ किसान बचाओं के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। गया इस दौरान किसानों को हित में विभिन्न मांगों की गयी।
जानकारी देते हुए विकास गौतम घोष ने बताया आज सीटू व एआईकेएस के संयुक्त तत्वावधान में नक्सलबाड़ी बस स्टेंड के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कॉरपोरट भगाओ किसान बचाओं को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही किसानों के हित में लॉकडाउन से प्रभावित सभी किसानों के कर्ज माफी, सभी को किसान क्रेडिट कार्ड देने सहित कई मांगें की गयी है। इस दौरान नक्सलबाड़ी विकास गौतम घोष, झरेन राय, विकास चक्रवर्ती, राधा गोविंदो घोष, राजू सरकार, राम महंतो, सुबीर पाल, ओम प्रकाश छेत्री और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।