सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक पुलिस ऑफिसर का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जान पहचान वालों से रुपये की मांग कर रहे है।
फर्जीवाड़ा का यह मामला पुलिस ऑफिसर कमलकृष्ण साहा के साथ हुई है। इसके बाद कमल कृष्ण साहा ने आज साइबर क्राइम में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, इस मामले में कमल कृष्ण साहा ने कहा कि कल उनके पहचान वालों ने बताया कि उनके नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर के पहचान वालों से रूपये की मांग की जा रही है।
इसके बाद जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर उनके नाम का सहारा लेकर एक फेक अकाउंट बनाया गया है। बाद में पुलिस ऑफिसर कमल कृष्ण साहा ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर अपनी जान पहचान वाले लोगों से अपील की कि उनका एक फेक अकाउंट बनाया गया है एवं जान पहचान वाले लोगों से ऑनलाइन रुपये की मांग की जा रही है।
लेकिन कोई भी इस तरीके की झांसे में ना पड़े और कोई भी किसी भी तरीके से रुपया ना भेजें। उल्लेखनीय है कि अब तक सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर समेत चार पुलिसकर्मियों का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर रूपये ठगने का मामला सामने आ चूका है।