फूलबाड़ी,20जनवरी(नि.सं.)। साइकिल लेकर घर से निकला व्यक्ति लापता हो गया है। लापता व्यक्ति का नाम अकालू मोहम्मद (50) है। वह सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत धदागछ गांव का निवासी है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अकालू कल दोपहर करीब एक बजे साइकिल से घर से निकले थे। शाम हो जाने पर भी वह घर नहीं लौटे। इसके बाद परिवार वालों ने रिश्तेदारों और विभिन्न स्थानों पर तलाश करने के बाद एनजेपी थाने में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच परिवार वाले उनके न मिलने से परेशान हैं। अगर कोई व्यक्ति ने इन्हें देखा हो तो कृपया 96797-60854 पर संपर्क करें।