सिलीगुड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। एसओजी और माटीगाड़ा पुलिस ने मादक तस्करी की योजना को विफल कर दी। गुरूवार रात को एक युवक बैग में मादक पदार्थ लेकर तस्करी के लिए माटीगाड़ा के एक ढाबा में पहुंचा था। लेकिन एसओजी और माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने मादक तस्करी की योजना पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अजय शर्मा (19) है। वह दालखोला का निवासी है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी को खबर मिली थी कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत एक ढाबा में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद एसओजी और माटीगाड़ा पुलिस ने ढाबा में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान ढाबा में एक युवक को बैग लिये बैठे देख संदेह के आधार उसकी तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान बैग से कुल 382 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी बाजार कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है। माटीगाड़ा थाना ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।