सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। दागापुर स्थित डीपीएस स्कूल में माटीगाड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 15 से 18 के युवा वर्गों के लिए कोरोना वैक्सीन के पहले डोज का कैंप लगाया गया। स्कूल में कोरोना का यह दूसरा कैंप है।
कैंप के माध्यम से 600 बच्चों को कोरोना वायरस का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूल की प्रिंसिपल अनिशा शर्मा ने बताई कि डीपीएस स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए यह दूसरा कैंप का आयोजन किया गया है।
माटीगाड़ा स्वास्थ्य विभाग की संयोगिता से उन लोगों की स्कूल में यह दूसरा कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12वीं तक के 600 बच्चों को कोरोना वायरस पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कैंप शाम 4 बजे तक चलेगी। आगामी दिनों में भी यह कैंप आयोजित किया जाएगा।