सिलीगुड़ी,3 अप्रैल (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत दक्षिण शांतिनगर इलाके में ‘पथश्री परियोजना’ के सड़क कार्य को शुरू होने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रोक दिया।बताया गया है कि आज सुबह इलाके में सड़क कार्य के लिए जेसीबी उतारी गई थी। खुदाई का काम शुरू होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 10 फीट पक्की सड़क बनने की बात सुनते ही स्थानीय लोगों ने क्षोभ प्रकट किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के दौरान पूरे इलाके में पानी भर जाता है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका दावा है कि 20 फीट सड़क के दोनों ओर नाली की व्यवस्था कर पिच रोड का निर्माण करनी होगी। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए काम कर रहे ठेकेदार वहां से पंचत हो गये। इसी दौरान इस सड़क के निर्माण कार्य की जांच करने पर पता चला कि सरकारी खाता में कच्ची सड़क की मरम्मत की अनुमति है।
इसे लेकर डाबग्राम 2 अंचल के विपक्षी दल के नेता रंजीत राय ने कहा कि यह सड़क वोट के प्रचार के उद्देश्य से बनाई जा रही है। हालांकि कच्ची सड़क की मरम्मत कैसे सेंशन हो सकती है। अगर सड़क 10 फीट बनती है तो कुछ दिन बाद टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए इस सड़क पर काम किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय पंचायत सदस्य दीप्ति दास से पूछा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।