सरकारी जमीन दखल,जाली खतियान,पट्टे की जमीन दखल कर बिक्री करने के खिलाफ एवं नदी तट को दखलमुक्त करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर वाम दल समूह ने आंदोलन शुरू की है। आज सीपीआईएम, सीपीआइएमएल समेत विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में हातीघिसा के सेबदुल्ला इलाके में एक व्यक्ति की जमीन वापस करने, मनिराम में नदी तट कब्जा एवं बिक्री की साजिश को बंद करने एवं गोंसाईपुर में श्मशान की जमीन को अधिग्रहण कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बनाने की साजिश को बंद करने सहित विभिन्न मांगे शामिल की गयी है। वहीं, नक्सलबाड़ी बीएलआरओ की शिकायत पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन बाकी का अब तक कोई पता नहीं है। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों ने सवाल खड़े किए है। इसके अलावा वाम दल समूह के नेताओं ने जमीन संबंधी मामले में गिरफ्तार नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्मध्यक्ष को पद से हटाने की मांग सहित पूरी घटना की जांच की मांग की।