खोरीबाड़ी,9 मई(नि.सं.)। डाक पार्सल वाहन में तस्कर भैंसों की तस्करी कर रहे थे। लेकिन तस्करी से पहले खोरीबाड़ी पुलिस ने 12 भैंसों को बरामद की है। साथ ही इस घटना में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि खोरीबाड़ी पुलिस ने खोरीबाड़ी में बांग्ला-बिहार सीमा के चक्करमारी चेकिंग प्वाइंट पर नाका चेकिंग कर 12 भैंसों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। भैंसों को डाक पार्सल के वाहन में तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। आरेपियों के नाम मोहम्मद इकबाल हैं (58)और मोहम्मद आरिफ (42) है। बताया गया है कि बरामद भैंसों को बिहार से असम ले जाया जा रहा था। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।