अलीपुरद्वार, 20 जनवरी (नि.सं.)। आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा थाना अंतर्गत एथेलबाड़ी मोड़ इलाके के 48 नंबर पर एशियन हाईवे पर घटी है। मृतक की पहचान सुरेश मांझी (45) के रूप में हुई है। वह उदलाबाड़ी के निवासी था।
बताया गया है कि विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उक्त व्यक्ति कुचल दिया। जिसके चलते व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण एशियन हाईवे पर जाम की समस्या देखी गई। वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।