सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)।एक लापता नाबालिगा को उद्धार कर सिलीगुड़ी लाते वक्त कूचबिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रधाननगर थाने के एक पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले एक नाबालिगा लातपा हो गयी थी। इस संबंध में प्रधान नगर थाने में एक गुमशुदगी की शिकातय दर्ज करवायी गयी थी। जांच के दौरान पुलिस को उक्त नाबालिगा की सुराग कूचबिहार में मिली। इसके बाद बुधवार को नाबालिगा की तलाश में प्रधाननगर थाने के एसआई विश्वजीत दास, कांस्टेबल गोविंदा सेन, महिला पुलिसकर्मी चंदना पाल और लापता नाबालिगा की मां व एक रिश्तेदार कूचबिहार में गये थे।
बुधवार को ही पुलिस ने कूचबिहार से नाबालिगा को उद्धार किया। वहीं, नाबालिगा के अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार भी किया। रात को सभी को लेकर पुलिस वाहन सिलीगुड़ी लौट रहा था।
तभी कूचबिहार के घोकसाडांगा के पास उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया, जिसके चलते प्रधान नगर थाने के कांस्टेबल गोविंद सेन, नाबालिगा जोत्स्ना कर, नाबालिगा की मां शिप्रा कर समेत रिश्तेदार प्रदीप देवनाथ की मौत हो गयी है।
दूसरी ओर, प्रधाननगर थाने के एसआई विश्वजीत दास समेत महिला पुलिसकर्मी चंदना पाल व आरोपी कैलाश दास इलाजरत है। हालांकि, घटना के बाद से वाहन चालक फरार है।