दार्जिलिंग के डीएम एस पन्नमबलम का तबादला, शशांक सेठी होंगे नए डीएम 

सिलीगुड़ी, 3 नवंबर (नि.सं.)।राज्य के कई जिलों के जिला अधिकारियों के साथ दार्जिलिंग जिले के वर्तमान डीएम का भी तबादला कर दिया गया है।दार्जिलिंग के वर्तमान डीएम एस पन्नमबलम को भूमि व भूमि सुधार और आरआर विभाग का संयुक्त सचिव बनाकर तबादला किया गया है।


कई जिलों के जिला अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग जिले के जिला अधिकारी भी शामिल है। मौमिता गोदारा बोस को जलपाईगुड़ी का नए डीएम बनाया गया है।

वहीं, जलपाईगुड़ी के डीएम अभिषेक कुमार को उच्च शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया ह, जबकि दार्जिलिंग के डीएम एस पून्नामबलम का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह शशांक सेठी ने कमान संभाली है।


गौरतलब हो कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ के आह्वान पर दार्जिलिंग के डीएम एस पन्नमबलम ने सोमवार दोपहर दार्जिलिंग के राजभवन में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष निंबलकर के साथ बैठक की थी। अब कुछ ही घंटों में उनका तबादला हो गया। इससे कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş