सिलीगुड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग घूमने जाने से पहले सड़क दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए। यह घटना सिलीगुड़ी के बिधाननगर के पास घटी है।
आज तड़के नदिया से आते वक्त विधाननगर के पास पर्यटकों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया है कि विधाननगर में सैयादाबाद चाय बागान के पास सड़क के किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। तभी नदिया की ओर से आ रहे पर्यटकों के वाहन ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 5 पर्यटक घायल हो गए।
घटना के बाद घायलों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम राणा चक्रवर्ती और गणेश सरकार हैं। ये दोनों नदिया जिले के रहने वाले हैं।