सिलीगुड़ी,19 फरवरी (नि.सं.)।आज से ग्यारहवीं कक्षा (I.S.C और C.B.S.E) की परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को बिजली आउटेज की समस्या का सामना न करना पड़े,इस लिये दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस ने मिलनपल्ली स्थित बिजली विभाग के स्टेशन मैनेजर को एक ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दौरान शिक्षा प्रणाली को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए यह पहल की गई है ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।साथ ही जो लोग इस महामारी स्थिति में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाये। उनके बिजली बिल को माफ करने का भी आवेदन किया गया।