सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। क्रिसमस के मौके पर दार्जिलिंग मोड़ स्थित ट्रैफिक कार्यालय और पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे के स्टैचू का सौंदर्यीकरण के बाद आज उद्घाटन किया गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने जिसका उद्घाटन किया।
बताया जा रहा है 23 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक और मूर्ति का सौंदर्यीकरण किया गया है। इस अवसर पर गौतम देव ने कहा कि पहले जो तेनजिंग नोर्गे की मूर्ति थी, वह कुछ खास नहीं लगती थी। इसलिए इसका सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक कार्यालय भी तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग मोड़ शहर का महत्वपूर्ण रास्ता है।
यहां से लोग शहर के अंदर प्रवेश करते है। इसलिए इसको और भी ज्यादा खूबसूरत सिलीगुड़ी नगर निगम कर रही है। दार्जिलिंग मोड़ पर विश्व बंगला का एक गेट भी लगाया जा रहा है। वहीं, उद्घाटन के मौके पर प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।