दार्जिलिंग के ग्लिनरीज बार पर ताला! तीन महीने के लिए बंद हुआ बार

दार्जिलिंग, 10 दिसंबर (नि.सं)। सर्दियों में दार्जिलिंग घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए ग्लिनरीज एक खास आकर्षण रहा है। लेकिन अब उसी मशहूर ग्लिनरीज बार को आबकारी विभाग ने नियम उल्लंघन के आरोप में तीन महीनों के लिए सील कर दिया है। मंगलवार से बार बंद कर दिया गया है। शाम के बाद यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती थी और लाइव म्यूज़िक का भी कॉंस्पेट होता था। हाल ही में बार प्रबंधन पर आबकारी कानून तोड़ने का आरोप लगा था, जिसके चलते कार्रवाई की गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बार में म्यूजिक चलाने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी।गौरतलब है कि ग्लिनरीज के मालिक अजय एडवर्ड्स दार्जिलिंग के प्रमुख राजनीतिक व्यक्तित्वों में से एक है। वह इंडियन गोरखा जन शक्ति फ्रंट पार्टी के संस्थापक भी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने दार्जिलिंग में एक नए पुल का उद्घाटन कर उसे ‘गोरखालैंड’ नाम दिया था। अजय और उनकी पार्टी का दावा है कि बार बंद करने के फैसले के पीछे राजनीतिक बदले की भावना काम कर रही है, जबकि बार प्रबंधन का कहना है कि वे सभी नियमों का पालन कर रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *