देश में जारी कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं, 12वीं की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
इसके लिए सीबीएसई मापदंड निर्धारित करेगी।उसी के आधार पर इस साल सीबीएसई 10वीं के सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। वहीं, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। अब 1 जून को बैठक होगी, इसके बाद परीक्षा पर फैसला होगा।