सिलीगुड़ी, 9 नवंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के 23 नंबर वार्ड के निवासी बप्पा राय की डेंगू से मौत हो गई है। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज उसके परिवार से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बप्पा राय को बुखार सहित कई शारीरिक समस्याओं के कारण पिछले सोमवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मंगलवार सुबह उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसे कुछ दिनों से बुखार था। इसके बाद उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, बप्पा की प्लेट कम हो गई। उचित इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हुई है। वहीं, घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम ने कमर कसल ली है। पूरे इलाके में सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया। मेयर गौतम देव आज मृतक के घर गये। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर संवेदना जतायी।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कियह बेहद दुखद मौत है। हम स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता बनाए रखने का प्रयास कर रहे है। इससे पहले हम डेंगू को लेकर कई जागरूकता संदेश दे चुके हैं।
दूसरी ओर, मेयर के अलावा सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष भी बप्पा राय के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम को और अधिक सावधान रहना होगा। डेंगू संभावित इलाकों को अधिक साफ-सुथरा रखने की जरूरत है।