विधाननगर, 8 सितंबर (नि.सं.)। डेंगू से बचाव के लिए फांसीदेवा बीडीओ ऑफिस की ओर से विधाननगर 1 नंबर ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों के नालियों में गप्पी मछलियां छोड़ी गई है। बताया गया है कि कई दिन पहले फांसीदेवा ब्लॉक के एक नंबर ग्राम पंचायत के कई गांवों में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा था।
इसके बाद ब्लॉक प्रशासन सजग हुआ। आज ग्रामीण संपद विभाग के कर्मचारियों ने सभी गांवों में जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाई और सभी नालियों और जलाशयों में गप्पी मछलियां छोड़ी।
इस संबंध में विधाननगर 1 नंबर ग्राम पंचायत के प्राणी संपद कर्मी सुमना मंडल ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए नालों और जलाशयों में गप्पी मछलियां छोड़ा गया है। आज दूसरे चरण में मछलियों को छोड़ा गया है। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।