राजगंज,12 फरवरी (नि.सं.)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने रोजगार मेले के माध्यम नौकरी नियुक्ति पत्र सौंपे है। आज केंद्र सरकार की ओर से देशभर में 47 जगहों पर इस मेले का आयोजन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिमोट बटन दबाकर 1 लाख से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा समाज को संबोधित भी किया। रोजगार मेले के तहत आज बीएसएफ के राधारबाड़ी सेक्टर हेडक्वार्टर में इस समारोह के माध्यम से महिलाओं सहित लगभग 154 लोगों को रोजगार पत्र दिए गए। आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने उनमें से कई को आपने हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस संबंध में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के युवाओं से बेरोजगारी दूर करने का वादा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। आज इस रोजगार मेले के माध्यम से देशभर में एक लाख से अधिक युवक-युवतियों के हाथों में रोजगार पत्र दिये गए है।