धूपगुड़ी,11 जून (नि.सं.)। धूपगुड़ी के भेमटिया इलाके से 11 फुट लंबा अजगर बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार सुपारी बागान में पौधों की रक्षा के लिए लगाए गए नाईलन के जाल में उक्त अजगर फंस गया था। आज सुबह स्थानीय लोगों ने अजगर को जाल में फंसा हुआ देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी वनकर्मी और धूपगुड़ी परिवेशप्रेमी संगठन डुआर्स नेचर एंड स्नेक लवर्स ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों को दी गई। खबर मिलते ही संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद किया।
बाद में अजगर को वन विभाग को सौंपा दिया गया। वन विभाग के अनुसार अजगर को खुट्टिमारी जंगल में छोड़ दिया जायेगा।