धूपगुड़ी, 16 दिसंबर (नि.सं.)।मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी गांव की सड़कों से ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हुई है। अभी भी सड़कों पर ओवरलोडिंग लॉरी व बालू लदे डंपर यातायात कर रहे हैं।जिसके चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। राजकीय सड़क गड्ढों से भर गया हैं।
इसलिए सीपीआईएम ने अवैध रूप से भरी रेत लोडिंग वाहनों की आवाजाही को रोकने और बेहाल सड़कों की मरम्मत करने की मांग में पथावरोध किया है।बताया गया है कि धूपगुड़ी तेपथी से मरंगा तक की सड़क जर्जर हालत में है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर दिन सैकड़ों अवैध बालू लदे डंपरों की आवाजाही के कारण सड़क की हालत बेहाल हो गयी है। जिसके चलते सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है।आज सुबह माकपा ने धूपगुड़ी खलाईग्राम तेपथी से मरंगागामी राजकीय सड़क पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।