धूपगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। पूरे राज्य में आज लाॅकडाउन की घोषणा की गयी है। वहीं, धूपगुड़ी में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सभी दुकानें आज सुबह से ही बंद हैं।
मछली बाजार, मांस बाजार और सुपरमार्केट को भी आज पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अन्य दिनों यहां सैकड़ों लोग देखने को मिलते थे, लेकिन आज तस्वीर कूच अलग ही है।
इसके अलवा सरकारी व निजी बसें भी सड़कों पर आवाजाही नहीं कर रहे है। हालांकि, कुछ लोग पहले की तरह ही बिना मास्क के सड़कों पर घूमते देखे। इतना ही नहीं कई लोग तो बाइक लेकर लाॅकडाउन के दृश्य देखने के लिये सड़कों पर घूमने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।