सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। ‘दीदी सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं आदिवासी उन्नयन विभाग के राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक ने चाय दुकान में पहुंचकर चाय बनाया। कर्मियों को चाय पिलाने के बाद राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक ने गांवों का दौरा किया और फिर गांव वालों की शिकायत सुनी।
रविवार की सुबह राज्यमंत्री डाबग्राम -1 नंबर अंचल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों को दीदी के परियोजनाओं का लाभ मिल रही है या नहीं उसकी जानकारी ली। इस दौरान कई ग्रामीणों ने मंत्री के सामने समस्याएं भी रखीं।
राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम शुरू होते ही तृणमूल नेताओं और मंत्रियों को कुछ जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए कुछ जगहों पर ऐसा कर रही है।