कूचबिहार,1 मार्च (नि.सं.)। दिनहाटा के बुरिरहाट में हुई घटना की वीडियो फुटेज तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल को भेजेगी। तृणमूल के जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी।
अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के नेतृत्व में उस दिन गुंडों ने यह हमला किया था। बाद में भाजपा ने तृणमूल पर हमला का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। हम इस घटना का वीडियो फुटेज राज्यपाल को भेजेंगे।
हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि मंत्री को काला झंडा दिखाने का क्या मतलब है? बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर क्यों तोड़े जा रहे है। भारत का संविधान कहता है कि अगर आप पर हमला होता है तो आपको अपना बचाव करने का अधिकार है।