सिलीगुड़ी,17 दिसंबर (नि.सं.)। दिनहाटा और उत्तरपाड़ा कॉलेज में एसएफआई कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध में सिलीगुड़ी में एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने विरोध प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से हाथों में प्लैकार्ड लेकर एक रैली निकाली गई।
इस संबंध में एसएफआई दार्जिलिंग के जिला सचिव अंकित दे ने कहा कि हमने जब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है, तब तृणमूल कांग्रेस के नेता और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता ने हम पर हमला किया है। पुलिस मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है। हम पर बार-बार हमला किया जा रहा है। इस घटना के खिलाफ आज हम राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम रहे है।