राजगंज, 6 दिसंबर(नि.सं)। बेलाकोबा बटतला रेगुलेटेड मार्केट हाट में 22 नए बने हाट शेड बांटने का काम शुरू हो गया है। इससे करीब 240 छोटे व्यापारियों को फायदा होगा। राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, नारायण बसाक, शफीउल बारी और स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को एक कार्यक्रम के जरिए हाट शेड का वितरण किया। इस दिन विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि ये 22 नए हाट शेड राज्य सरकार की पहल पर बेलाकोबा बटतला रेगुलेटेड मार्केट परिसर में करीब 8 करोड़ रूपये की लागत से बनाए गए है। व्यापारी समुदाय लंबे समय से मार्केट के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की मांग कर रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए शेड के बनने से करीब 240 व्यापारी रेगुलर दुकानें लगा सकेंगे। स्थानीय व्यापारी नया इंफ्रास्ट्रक्चर पाकर खुश है।
