सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं। इसी को देखते हुए डीएम ने स्टेट गेस्ट हाउस में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गैर सरकारी अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की हैं।
बैठक के बाद जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रर्लय आचार्य ने कहा है कि जिला और महकमा के सभी नर्सिंग होमों को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार करीब 25 से 30 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया हैं। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार गैर सरकारी अस्पताल मरीजों को रेफर कर रही है या फिर नियमों की अनदेखी कर रही हैं इसकी भी जानकारी बैठक में ली गयी हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना के परिक्षण के लिए कुछ अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर टेस्टिंग करने की इच्छा जताई हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग कीट चेक किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहने पर उन अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों को टेस्टिंग के लिए अनुमति दी जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम को पुनः एक बार तैयार किया जा रहा है। इधर, नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा, बतासी और लिबू टारी में चल रहे सेफ हाउस पर भी नजर रखी जा रही हैं।