सिलीगुड़ी,15 जून (नि.सं.)। सोमवार सुबह से ही एक व्यक्ति फूलबाड़ी बैराज के महानंदा नदी में खड़ा देखा गया। अंततः गोताखोरों ने उक्त व्यक्ति को नदी से बरामद किया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह से ही उक्त व्यक्ति फूलबाड़ी बैराज में महानंदा नदी में खड़ा था। मंगलवार को भी व्यक्ति नदी में खड़ा देखा गया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी पुलिस और डाबग्राम सशस्त्र पुलिस बैरक की गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। आखिरकार व्यक्ति को नदी से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार संभवतः वह व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित है। पुलिस उसके नाम और पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त व्यक्ति नदी में क्यों खड़ा था।