राजगंज,8 फरवरी (नि.सं)। फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकली इलाके के निपानिया गांव की एक छात्रा सोमवार से लापता है। लापता छात्रा का नाम मयना खातून है। बताया गया है कि मयना खातून (18) फूलबाड़ी हाई स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा है। सोमवार शाम को वह अपनी छोटी भतीजी को लेकर घर से यह कहकर निकली थी कि वह जोटियाकाली स्थित दर्जी की दुकान पर कपड़े सिलवाने जा रही है। लेकिन बीच रास्ते में ही मयना खातून ने अपनी भतीजी को स्वेटर पहनने के लिये घर भेज दिया।
इस बीच जब वह रात होने के बाद भी घर नहीं लौटी तो उसके परिवार वाले उसकी तलाश शुरू की। विभिन्न स्थानों पर तलाश करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार वालों ने मंगलवार को एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
लापता छात्रा के परिवार वालों ने बताया कि लापता होने की सुबह मयना ने अपने बैंक खाते से पूर्व मेदिनीपुर के एक व्यक्ति के खाते में पांच हजार रुपये ट्रांसफर किया था। वहीं, गायब होने के बाद से फोन पर उससे संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों को अंदेशा है कि बच्ची किसी के चंगुल में फंसी होगी। इसलिए उन्होंने पुलिस से गंभीरता से जांच की मांग की है।