करणदिघी, 4 जुलाई (नि.सं.)। दो लाॅरियों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना आज उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी ब्लाॅक अंतर्गत पिसला इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी हैै।
मृतक की पहचान राम के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गयी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस घटना में गैस से लदी लाॅरी के चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया है।
घायल को बरामद कर करणदिघी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही करणदिघी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
