कूचबिहार,10 जनवरी (नि.सं.)। बांसझाड़ काटने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना बुधवार सुबह तूफानगंज थाने के नाटाबारी गांव की है। मृतक का नाम तपन दास है। जबकि घटना में दो लोग घायल हो गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह बांसझाड़ का पेड़ काटने को लेकर अखिल दास के परिवार और पड़ोसी तपन दास के परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान अखिल दास ने तपन दास पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिवार के लोगों ने तपन दास को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अखिल दास समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, कूच बिहार, समाचार
बांसझाड़ काटने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद, एक की मौत
10
Jan
Jan